छात्र क्लब ग्रुप ने अपने सामाजिक
दायित्व के निर्वहण हेतु गांव के
लोगों को मोरहाबादी में आयोजित
राष्ट्रीय खादी एवं सरस
मेला का भ्रमण कराया
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड सरकार द्वारा मोरहाबादी मे आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव मेला मे आज छात्र क्लब ग्रुप ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत गांव के लोगो को भ्रमण कराया एवं भिविन्न स्टालों को दिखाया।इसी क्रम मे उद्योग विभाग के हस्तकरघा,रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय,झारखंड सरकार के स्टॉल भी दिखाया जहां स्टॉल के बहनों ने कोकून से धागें बनानें की जानकारी एवं रेशम के धागों से बनीं कपड़े भी गांव के भाइयों को दिखाई,साथ ही उन्हें प्रशिक्षण की भी जानकारियां दी।इस मौके पर क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक राजकिशोर राणा,सुदर्शन महतो,बजरंग शर्मा,युवराज पासवान,जयदीप सहाय,विनय कुमार शर्मा,ऋषिकेश लाल आदि मौजुद थे।
0 Comments