छात्र क्लब ग्रुप ने गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर किया सुरक्षा किट का वितरण।

छात्र क्लब ग्रुप ने गुरु गोविंद सिंह 

जी की जयंती पर किया

 सुरक्षा किट का वितरण।










आज दिनांक 29 दिसंबर 2022 को बाजरा,मधुकम एवं पिस्का मोड़ मे सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर बस्ती के जरूरतमंद लोगों के बीच छात्र क्लब मानव कल्याण मंच(इकाई छात्र क्लब ग्रुप) के तत्वावधान में मास्क,सैनिटाइजर,पैड,कॉटन एवं बैंडेज,डेटॉल आदि सुरक्षा कीट वितरण की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.राजकिशोर राणा ने किया।इस मौके पर क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक राज वर्मा,रवि मेहता, युवराज पासवान,महेश चंद्रा आदि मौजूद थे।डॉ.राजकिशोर राणा ने बताया घर में रहे या बाहर मास्क अवश्य पहने साथ ही अभी के हालात मे गुनगुना पानी एवं नींबू,अदरक अथवा तुलसी पत्ता से बना लीकर का सेवन अवश्य करें।शिव किशोर शर्मा ने गुरु गोविंद जी के उपदेशों को बतलाया एवं अपने जीवन में उतारने की सलाह दी।राज वर्मा ने कहा अभी के बदलते मौसम में जरा भी शारीरिक तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी डॉक्टरों से सलाह लें अपनी बीमारी ना छुपाए।रवि मेहता द्वारा बस्ती के बच्चों के बीच आयुर्वेदिक टॉफी वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गई।

आज की कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से पूनम जयसवाल,विवेक कुमार,सुभाष कुमार,सुधा नायक,अनिता कुमारी ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments