लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर ने ब्लाइंड स्कूल के बच्चों के बीच स्वेटर एवं खाना वितरण किया

लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर ने

 ब्लाइंड स्कूल के बच्चों के बीच 

स्वेटर एवं खाना वितरण किया









प्रत्येक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर के तत्वावधान मे चान्हो स्थित अमर ज्योति ब्लाइंड स्कूल में बच्चों के बीच स्वेटर एवं खाने की पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन प्रेमशंकर मिश्रा,पी.एम.जे. एफ.लायन सुजीत कुमार,निदेशक लायन ए. डी.पी.मित्तल,समाजसेवी शिव किशोर शर्मा एवं क्लब के अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।मौके पर ज़ोन चेयर पर्सन लायन सुजीत कुमार ने कहा कि यह क्लब सदैव ही ज़रूरतमंदों कि सेवा हेतु तत्पर है।आगे भी यह क्लब समाजिक क्षेत्र मे सेवा भाव से कार्य करते रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments