निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजन कर मनाई गयी सांसद संजय सेठ का जन्मदिन, सेवा ही धर्म : डॉ.निराला

 निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजन कर 

मनाई गयी सांसद  संजय सेठ का जन्मदिन, 

सेवा ही धर्म : डॉ.निराला


                                             










रांची :द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलौंग,रांची में छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर एस.के.निराला की अध्यक्षता में निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन हुआ जिसमे टाटीसिलवे,नामकुम,आरा गेट एवं महिलांग के 172 मरीजों की जाँच जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंटोनी किस्कू,महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.आर. बाखला,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमर,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता देव एवं न्यूरो सर्जन टी.जे. मिंज ने की । शिविर में गठिया, चर्म रोग,नेत्र रोग,लिकोरिया,पेट दर्द,कमर दर्द,जुकाम आदि बिमारियों के मरीजों ने अपनी जाँच कराई।मौके पर डॉक्टर निराला ने मरीजों को ठण्ड एवं मौसमी बिमारियों की जानकारी दी और उनसे बचने के लिए सलाह भी दी,वही डॉक्टर अंटोनी किस्कू ने बच्चों के पालन पोषण, खान पान एवं रहन सहन की जानकारियां उनके अभिभावक को दिया।इस शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से क्लब के संरक्षक अजय चौधरी,युवराज पासवान,सुवेश पांडेय, सतीश सिंह,राजू महतो,महेश चंद्रा,राज वर्मा,राज किशोर राणा,हॉस्पिटल के प्रशासनिक पदाधिकारी सत्यजीत ठाकुर,जनसम्पर्क अधिकारी दिवा पासवान,सिस्टर सुमन कीरो,सुलेखा टूटी,सुषमा कुमारी,शांति खलखो कर्मचारी विकाश टूटी,प्रिंस कुमार,सूरज कुमार,राजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्लब एवं हॉस्पिटल की ओर से शिविर में उपस्थित जरुरतमंदो एवं मरीजों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,बैंडेज,कॉटन, डेटॉल आदि सुरक्षा किट वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गयी।

Post a Comment

0 Comments