निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजन कर मनाई गयी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती

 निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजन कर मनाई

 गयी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती 


                                               






रांची "द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलौंग,रांची में छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन कर मनाई गई जिसमे नामकुम एवं महिलांग के 49 मरीजों की जाँच जाने माने महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी. आर.बाखला,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंटोनी किस्कू,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमर द्वारा की गई।शिविर में चर्म रोग,नेत्र रोग,पेट दर्द,कमर दर्द आदि बिमारियों के मरीजों ने आकर अपनी जाँच कराई।डॉक्टर अंटोनी किस्कू ने बच्चों के पालन पोषण,खान पान एवं रहन सहन एवं मौसमी बीमारियों से बचने की जानकारियां दी।हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.एस.के.निराला एवं कल्ब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,ललित कुमार चौधरी, शिव कुमार सिंह जी की ओर से जरूरतमंदों के बीच सुरक्षा कीट वितरण की गई।इस मौके पर पवनसुत सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, क्लब रोड रांची के निदेशक शिव कुमार सिंह एवं छात्र क्लब मानव कल्याण मंच के प्रदेश संरक्षक ललित कुमार चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।इसके पूर्व मां भारती के वीर सपूत आजाद हिंद फौज के संस्थापक,भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर उनके आदर्श एवं जीवन इतिहास को संतोष कुमार ने विस्तृत रूप से बतलाया।शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से हॉस्पिटल के प्रशासनिक पदाधिकारी सत्यजीत ठाकुर,जनसम्पर्क अधिकारी दिवा पासवान,सिस्टर सुमन कीरो,सुलेखा टूटी,सुषमा कुमारी,शांति खलखो,विकाश टूटी,प्रिंस कुमार,सूरज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पिया बर्मन ने राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments