छात्र क्लब साधना मंच सरस्वती पूजा समिति के ततत्वाधान में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई

 छात्र क्लब साधना मंच सरस्वती पूजा समिति के

 ततत्वाधान में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई









रांची :छात्र क्लब साधना मंच सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में शांतिनगर चटकपुर में सुबोध कुमार शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई।इस मौके पर मुख्यअतिथि विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संरक्षक पिंटू शर्मा,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं मुख्य संयोजक संतोष कुमार ने रिबन काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।मौके पर बच्चों ने नृत्य गान एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।पिंटू शर्मा ने पूजन आयोजन कमेटी एवं उपस्थित लोगों को सरस्वती पूजा एवं 26 जनवरी की बधाई देते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक रूप से पूजा आयोजन से भाईचारे का संबंध का स्थापित होता है। इस तरह भव्यरुप से पूजा आयोजन के लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं।शिव किशोर शर्मा ने कहा आप सभी भक्तों पर मां सरस्वती जी की कृपा हमेशा बनी रहे,शांतिपूर्ण पूजन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें,तिलक अबीर लगाएं और पानी की बर्बादी ना करें।आज के पूजन महोत्सव को सफल बनाने में मुख्यरूप से विकास प्रजापति,अयोध्या साहू,गोविंद कुमार,छोटू कुमार,उमेश कुमार,रवि कुमार,शिवपूजन साव,रिंकू देवी,सोनी देवी,शांति देवी,विकास कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments