कलश यात्रा के साथ चैती दुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ शुभारंभ

 कलश यात्रा के साथ चैती दुर्गा मंदिर का 

वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ शुभारंभ

श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तालाब 

के प्रांगण से निकली भव्य कलश शोभा यात्रा,

शामिल हुई हजारों महिलाएं









श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तालाब का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह कलशयात्रा के साथ धूमधाम से मनाई गई जिसमे हज़ारों की संख्या में महिला,पुरुष श्रद्धालुगण शामिल हुए।महोत्स्व के पहले दिन आज सुबह 5:30 बजे माताजी का पट खोला गया, 7:30 बजे माता जी की आरती हुई एवं सुबह 9:30 बजे गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी,जो महावीर चौक,गांधी चौक,शहीद चौक, फिरायलाल भ्रमण करते हुए सुभाष चौक से जल लेकर मंदिर प्रांगण पहुंची।पंडित सुभाष पाठक ने विधिवत गौरी गणेश पूजन,वेदी पूजन,आरती और पुष्पाजली कराई।कल 02.02.2023 (गुरुवार) को सुबह 9 बजे माताजी का महास्नान,दुर्गा अष्टमी पाठ,आरती एवं पुष्पाजलि,दोपहर 1: 00 बजे से महाभंडारा एवं शाम 6:00 बजे महाआरती के बाद विसर्जन होंगी।इस महोत्सव को सफल बनाने मे मुख्यरूप से मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू,राज कुमार गुप्ता,उदय साहू,बिन्दुल वर्मा,शंकर प्रसाद,अध्यक्ष रवि कुमार (पिंकू),महामंत्री गोपाल पारीक,कोषाध्यक्ष संजय सिंह लल्लू,प्रवक्ता नमन भारतीय, मिडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा, पार्षद आशा देवी,विनय सिंह, भोलू सिंह,मोहित रजक,करण सिंह,आकाश रजक,आशीष रजक,अर्जुन सिंह,रोहन सिंह, सौरव रजक,गौरव रजक,प्रियांशु वर्मा,शेखर रजक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments