बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री,मिठाइयां वितरणकर एवं
केक काटकर मनाई गई चिकित्सक मंच के संरक्षक
डॉ.अभिषेक कु.रामाधीन जी का जन्मदिन उत्सव
रांची, छात्र क्लब चिकित्सक मंच के वरीय संरक्षक एवं डॉ.अभिषेक कुमार रामाधीन हॉस्पिटल एंड अव्यान रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ.अभिषेक कुमार रामाधीन जी का जन्मदिन उत्सव आर.एम.डी.ए.भवन इटकी रोड में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई।इस मौके पर सांसद रांची लोकसभा प्रतिनिधि कुमुद झा,ग्रामीण आरोग्या सेवा संस्था के निदेशक राजकिशोर राणा,क्लब के संरक्षक दीपक कुमार साहू,अरुण कुमार,दीपक शंकर साहू, राजेश शाह,अभय कुमार,एपेक्स लैब प्राइवेट लिमिटेड के नीरज पांडे,अभिषेक झा,माखन पांडे,सूर्यकांत जी आदि मौजुद थे।
मौके पर डॉ.अभिषेक रामाधीन के जन्मदिन उत्सव पर क्लब की ओर से राजकिशोर राणा के निर्देशन मे मधुकम,कमड़े बस्ती मे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं मिठाईयां बांटी गई वहीं शिव किशोर शर्मा ने डॉ,रामाधीन को लंबी उम्र,स्वास्थ्य लाभ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें जन्म दिन की बधाई दी।भक्तिमय संगीत के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।
0 Comments