भूखे को स्वादिष्ठ भोजन कराकर मनाई
गई रोटी बैंक की तीसरी वर्षगांठ ,
सेवा ही धर्म:विजय पाठक
रांची, रोटी बैंक राँची का तीसरा वर्षगांठ झारखंड रांची के सबसे बड़े रिम्स अस्पताल परिसर मे रोटी बैंक के सेवा केंद्र में जरूरतमंद लोगों को पूड़ी,बुंदिया,रसगुल्ला,आलूदम पोलाव आदि स्वादिष्ट भोजन कराकर मनाई गई।इसके पूर्व मां अन्नपूर्णा जी के चित्र पर पुष्पअर्पित कर एवं दीप प्रज्वलितकर राज्य एवं देश मे अमन चैन,खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई साथ ही विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित अवकाश प्राप्त पूर्व संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर अधिकारी कामेश्वर यादव,पर्वतारोही पंकज,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,समाजसेवी संगीता प्रसाद आदि को रोटी बैंक संस्था की ओर से मोमेंटो,मां अन्नपूर्णा जी की तस्वीर एवं अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक विजय पाठक ने कहा मानव होकर मानव के काम आए और अपने जीवन को सार्थक बनाएं, सेवा ही धर्म है।रोटी बैंक द्वारा प्रत्येक दिन रिम्स परिसर में जरूरतमंदों को भोजन कराई जाती है इस संस्था से जुड़कर इस अभियान को सफल बनाएं।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से विनोद मेहता,चंपा देवी,रमण नाथ दास,मनोरमा पाठक,पीयूष कुमार,आयुष कुमार,हर्ष कुमार,मनमोहन कुमार,अभिषेक कुमार आदि रोटी बैंक टीम के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।संस्थापक विजय पाठक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों के प्रति आभार जताई।










0 Comments