विश्व कैंसर दिवस पर हुआ निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन

 विश्व कैंसर दिवस पर हुआ निःशुल्क चिकित्सा

 जाँच शिविर  एवं कार्यशाला का आयोजन

शरीर मे मस्सा,तिल अथवा गांठ हो तो तुरंत 

जांच कराएं,डॉक्टर निराला











विश्व कैंसर दिवस पर आज 04. फरवरी को पहले चरण मे द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलौंग,रांची में छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में एवं हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर एस.के.निराला की अध्यक्षता में निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन हुआ जिसमे टाटीसिलवे,नामकुम, एवं महिलांग के 43 मरीजों की जाँच जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंटोनी किस्कू,महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.आर. बाखला,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमर,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता देव एवं न्यूरो सर्जन टी.जे. मिंज ने की।दूसरे चरण मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे उपस्थित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉन बास्को स्कूल पतरातु के निदेशक दीपक कुमार साहू ने कहा अपने शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रखने के लिए बाहर की तलीं,भुनी एवं पैकेट बंद खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें,ताज़े फल,सब्जियों का ही सेवन करें साथ ही योग अथवा व्यायायम भी करें।ग्रामीण आरोग्या सेवा संस्था के निदेशक राजकिशोर राणा ने कहा कैंसर की बीमारी संपूर्ण भारत मे एक जटिल समस्या बन रही है।कैंसर को रोकने अथवा कम करने के लिए हमें खान पान मे विषाक्त पदार्थों,पान,गुटका सिगरेट आदि का परहेज करना होगा।उपरोक्त के सेवन से कोशिकाएं निष्क्रिय हो जाती है जिससे कैंसर होने की संभावना बनीं रहती है।वहीं मुख्य वक्ता डॉ.एस.के.निराला ने कहा शरीर मे मस्सा,तिल अथवा गांठ हो तो नजर अंदाज ना करें तुरंत डॉक्टरों से जांच कराएं।लोगों को ठण्ड एवं मौसमी बिमारियों से बचने,खान पान,रहन सहन की जानकारियां एवं जरुरतमंदो के बीच मास्क,सैनिटाइजर आदि सुरक्षा कीट वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गई।धन्यवाद ज्ञापन छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से क्लब के उपाध्यक्ष डॉ.अनुज कुमार पटेल,संरक्षक अजय चौधरी, हॉस्पिटल के प्रशासनिक पदाधिकारी सत्यजीत ठाकुर,जनसम्पर्क अधिकारी दिवा पासवान,राजकुमार साहू,धनंजय बैठा,सुदर्शन महतो,शिखा राय,सिस्टर सुमन कीरो,सुलेखा टूटी,शांति खलखो कर्मचारी विकाश टूटी,प्रिंस कुमार,सूरज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments