महासमिति ने बाबा का भव्य श्रृंगार,आरती ,
प्रसाद वितरण किया और होली मनाई
रांची:श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर रांची के तत्वावधान में आज पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ जी का भव्य श्रृंगार,महाकाल जी की आरती उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया साथ ही समिति के सभी सदस्यों एवं बाबा के भक्तों की उपस्थिति मे धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।आज के इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से स्वामी दिव्यांनन्द जी महाराज,अध्यक्ष राजेश साहू ,दीपक नंदा ,गगन कुमार,मुरारी मंगल,शिव किशोर शर्मा,उर्मिला चौधरी,बादल सिंह,निखिल मिश्रा, मेहुल प्रसाद,दीपू तिवारी,पीयूष राज,रोनित साहू,गुलशन मिधा, संजय कुमार,राजू काठपाल,राम सिंह,सुरभि,सुभाशीष चटर्जी, सपना चटर्जी आदि शिव भक्त मौजूद रहे।जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा ने दी।
0 Comments