आरकेटीसी और बीएलए के दमन से कराह रहे हैं विस्थापित ग्रामीण: अशुतोष मिश्रा

 आरकेटीसी और बीएलए के दमन से कराह रहे हैं

 विस्थापित ग्रामीण: अशुतोष मिश्रा




टंडवा: विस्थापित नेता आशुतोष मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने बताया है कि आरकेटीसी और बीएलए के साथ कुछ नामचीन चेहरों का सिंडिकेट है, जो आम्रपाली कोल परियोजना के सारे काम को हाईजैक कर लेना चाहती है, लगभग 80% काम को हाईजैक भी कर रखी है,श्री आशुतोष ने आगे कहा कि इन दोनों कंपनियों के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, जहां अंबे कंपनी 8 घंटे की ड्यूटी मजदूरों से करवाती है वही आरकेटीसी और बी एल ए कंपनी के द्वारा 12 घंटे की ड्यूटी मजदूरों से ली जाती है, ओवरलोडिंग का खेल चरम पर है, राहगीरों एवं ग्रामीणों के सड़क से परिवहन करने के बावजूद जल का कहीं छिड़काव नहीं किया जाता है जिससे भारी मात्रा में धूल कण उड़ती है और सीधे आम आवाम को क्षति पहुंचा रही है। श्री आशुतोष ने आगे कहा कि बड़े पैमाने पर इन लोगों के द्वारा सिंडिकेट बनाकर के कोयला का हेरा फेरी किया जा रहा है, श्री मिश्रा ने आगे कहा कि कोयला आम्रपाली कोल परियोजना से लीगल वे में निकलती है, आगे जाकर कोयला प्लांट नहीं पहुंचकर कहीं और चली जाती है, श्री आशुतोष ने दावा किया कि इस सिंडिकेट का जांच सीबीआई से करवाई जाए तो कई राज सामने आ जाएंगे, इन्हीं सब खेलों के कारण बी एल ए कंपनी पूर्व से ही ब्लैक लिस्टेड है।

Post a Comment

0 Comments