विश्वकर्मा समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से मुलाकात कर जमुआ विधायक की इस्तीफे और कार्रवाई की मांग की

 विश्वकर्मा समाज के एक  प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा

 प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से मुलाकात कर जमुआ

 विधायक की इस्तीफे और कार्रवाई की मांग की













रांची,झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय श्री दीपक प्रकाश जी,प्रदेश अध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी झारखंड से मुलाकात कर विधायकी उन्नमद के नशे में चूर जमुआ विधायक केदार हाजरा के पुत्र किशुन हाजरा द्वारा विश्वकर्मा समाज के बढ़ई जाति को घृणित गाली देने के सम्बंध मे जमुआ विधायक केदार हाजरा से इस्तीफे मांग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई। मिलनेवाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार, प्रदेश प्रधान महासचिव संतन शर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा,प्रदेश संगठन सचिव रमेश मिस्त्री,रांची जिला अध्यक्ष संतोष कुमार,समाज के वरीय संरक्षक शिव किशोर शर्मा एवं पिंटू शर्मा,अवधेश शर्मा गौतम शर्मा,विशाल शर्मा आदि शामिल थे।
विदित हो दिनांक 6 मार्च 2023 को जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा के पुत्र किशुन हाजरा के द्वारा अपने विधायक पिता की विधायकी उन्माद के नशे में चूर होकर झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के गिरिडीह जिला के वरीय उपाध्यक्ष को बढ़ई जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गंदी - गंदी गाली दिया गया और वहसियाना अंदाज में विश्वकर्मा समाज के आत्मा पर आघात किया है।विश्वकर्मा समाज के वरीय संरक्षक शिव किशोर शर्मा का मानना है कि उसने पूरी बढ़ई जाति को गाली दी है,जिसे विश्वकर्मा समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। जिसका ऑडियो साक्ष्य सुरक्षित रखा गया है।
दो दिनों के अंदर जमुआ विधायक केदार हाज़रा के द्वारा अपने पुत्र की नामाफी गलतियों पर कोई भी प्रतिक्रिया सार्वजनिक रूप से नहीं दिए जाने पर विश्वकर्मा समाज यह मानने को बाध्य है कि विधायकी उन्माद का ही यह फलाफल है !
दिनांक 10 मार्च 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एवं दिनांक 12 मार्च 2023 को विश्वकर्मा समाज की जमुआ विधानसभा स्तरीय बैठक कर झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग किया गया कि माननीय विधायक केदार हाजरा का पार्टी से और विधायकी से इस्तीफा लिया जाए।
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के शीर्ष नेतृत्वi द्वारा 15 दिनों के अंदर जमुआ विधायक केदार हाजरा पर अनुशासणात्मक कार्रवाई करते हुए हमेशा के लिए भारतीय जनता पार्टी से सांगठनिक पद से और विधायकी से इस्तीफा का ऐलान सार्वजनिक नहीं करती है तो विश्वकर्मा समाज जमुआ विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे झारखण्ड प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी जिसके जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ जमुआ विधायक केदार हाजरा ही होंगे।

Post a Comment

0 Comments