अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हुआ शिशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हुआ शिशु स्वास्थ्य

 शिविर का आयोजन

बच्चे देश के भविष्य हैं,बच्चों को हेल्दी रखना 

हमारा कर्तव्य है: डॉ.एस.के.निराला












रांची,12,मई अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलोंग रांची एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान मे टाटीसिल्वे स्थित टाटी बस्ती के स्वास्थ्य केंद्र में शिशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ.एस.के.निराला की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व उप प्रमुख नामकुम मालती देवी एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा विशेषरूप से मौजुद थे।शिविर मे जाने माने प्रसिद्ध बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ० एंटोनी किस्कू ने लगभग 60 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा भी दिए एवं अपने संबोधन मे डॉ. किस्कू ने कहा बच्चों के लिए मां का दूध अमृत के समान है।मां के दूध मे औषधीय गुण पाएं जाते है जो बच्चों को अनेक बीमारियों से बचाता है।बच्चों के शारीरिक विकास के लिए मां का दूध अतिआवश्यक है।मां के दूध के सेवन से बच्चों मे इम्यूनिटी पावर बढ़ता है जिससे बच्चें बीमार नहीं परते। 6 माह के बच्चो को ज्यादा से ज्यादा मां का ही दूध पिलाना चाहिए बाहरी पेय नही।डॉ.एस.के. निराला ने कहा बच्चें देश के भविष्य हैं,बच्चों को हेल्दी रखना हमारा कर्तव्य है।द्वारिका हॉस्पिटल मे आयुष्मान भारत के तहत बच्चों का बिल्कुल मुफ्त ईलाज किया जाता है।ईलाज के लिए बच्चें के माता पिता आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड लेकर हॉस्पिटल मे संपर्क कर सकते है।वहीं चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा फ्लोरेंस नाइटिंगेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे विश्व मे नर्स दिवस मनाया जाता है।मरीज एवं डॉक्टर के बीच नर्स सेतू का कार्य करती है। नर्स बहनों का हमेशा सम्मान करनी चाहिए।नर्स बहने हमेशा मरीजों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करतें रहतीं है।कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच कांपी, पेंसिल,कटर,चॉकलेट एवं जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर,बैंडेज डेटॉल,कॉटन, सैनेटरी पैड,अमृतांजन वाम,ओ. आर.एस.आदि आदि वितरण कि गई।इस सराहनीय कार्य के लिए नामकुम के पूर्व उप प्रमुख माधुरी देवी जी ने कार्यक्रम आयोजन कमिटी को बधाई दी।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप से अशोक कुमार राणा,अजय कुमार,राजकिशोर राणा,हॉस्पिटल के प्रशासनिक पदाधिकारी सत्यजीत ठाकुर, जनसंपर्क पदाधिकारी दिवा पासवान,मनीष पाठक,गणेश कु.अग्रवाल,विष्णु महतो,सिस्टर निशा रजक ,नीतु एक्का आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments