द्वारिका विद्या मंदिर जूनियर स्कूल गोकुलधाम कमड़े, रातू,रांची में मातृ दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया

द्वारिका विद्या मंदिर  जूनियर स्कूल 

गोकुलधाम कमड़े,

 रातू,रांची में मातृ दिवस काफी 

धूमधाम से मनाया गया













रांची: द्वारिका विद्या मंदिर जूनियर स्कूल गोकुलधाम कमड़े मे मातृ दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने मां पर निबंध के साथ,कविता पाठ,नृत्यगान,नाटक,आदि प्रस्तुत किया।इस मौके पर छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा अथितिस्वरूप मौजूद थे।सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम स्थान पर कक्षा यू.के.जी.की हर्षिता अग्रवाल, दूसरे स्थान पर कक्षा दूसरी गुनगुन वर्मा एवं तीसरे स्थान पर यू.के.जी.क्लास के कुशल सिंह सर्वश्रेष्ठ रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक प्रेम सिंह ने किया एवं कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व के सभी अभिभावकों के बीच फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे वितरण कि गई एवं विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।अथितियों के द्वारा मां की ममता,आदर,माता को मान सम्मान करने की शिक्षा दी गई।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप सेअंजू सिंह,कृति प्रधान,भवनीत कौर,शिवानी कच्छप,मनीषा कुमारी,निकिता विश्वकर्मा, काजल कुमारी,गुप्ता अभिषेक, प्रकाश जी,राकेश गुप्ता,राजीव चौरसिया,तारकेश्वर अग्रवाल आदि आदि ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments