छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष
शिव किशोर शर्मा ने जताई आभार

रांची:तीन दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव ऐतिहासिक रहा,जो धूमधाम से संपन्न हुआ।जिसका मुख्य उद्देश्य था हमारी कला जौहर संस्कृति को सुरक्षित रखना एवं कलाकारों का मनोबल बढ़ाना।
रांची के सांसद संजय सेठ की देखरेख में यह सांस्कृतिक महोत्सव सूचना भवन आड्रे हाउस,रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम, सीएमपीडीआई के मयूरी ऑडिटोरियम आदि स्थानों में आयोजित था जिसमें क्षेत्र के कलाकारों को अपनी कला संस्कृति को प्रदर्शित करने एवं एक मंच पर मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।इस महोत्सव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, अन्नपूर्णा देवी,सांसद दीपक प्रकाश,विधायक समरी लाल, अमर बावरी,पद्मश्री मुकुंद नायक मधु मंसूरी,झारखंड के महशूर कला एवं सांस्कृतिक प्रेमी मंजू मलकानी आदि अतिथियों ने सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाया एवं महोत्सव की शोभा बढ़ाई। दूसरी ओर व्यवस्थापकों ने भी भव्यरूप से विद्युत सज्जा,मंच सज्जा के साथ-साथ भोजन भी उपलब्ध कराई।इस कार्य
के लिए छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने सांसद संजय सेठ,सभी अतिथियों के प्रति आभार जताई साथ ही सभी कलाकारों को सफल एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
0 Comments