छात्र क्लब 01जुलाई को
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
समारोह धूम धाम से मनाएगी
रांची: छात्र क्लब चिकित्सक मंच (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप) एवं आस्था जीवन के संयुक्त तत्वावधान मे रातु रोड गुप्ता भवन मे क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता मे महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई।इस बैठक मे क्लब के मुख्य संयोजक संतोष कुमार,डॉ.बी.के. सिंह,संरक्षक गणेश कुमार अग्रवाल,अजय कुमार,कुमारी प्रियंका,अशोक कुमार राणा, राजकिशोर राणा,मनीष कुमार पाठक,कुमार राजीव रंजन, सिकंदर कुमार,अर्पित कुमार,डॉ. बी.के.शर्मा आदि उपस्थित हुए।बैठक मे निर्णय लिया गया प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस धूमधाम से मनाई जाएगी।कार्यक्रम का आयोजन रिम्स परिसर मे होगा और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र मे उत्कर्ष सेवा एवं सराहनीय कार्य के लिए रिम्स के प्रोफेसर डॉ.सी.बी.शर्मा,सहित डॉ.आर.टी. गुड़िया,डॉ.सुजीत मरांडी,डॉ.मीणा मेहता,डॉ.शिवशंकर मुंडा, डॉ.उपेंद्र यादव,संदीप अग्रवाल,द्वारिका हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.एस.के.निराला, डॉ.आर.के.हाजरा,विश्वा संजीवनी ट्रस्ट के डॉ. बी.के.सिंह जी को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी भरत काशी,विजेता वर्मा,युवराज पासवान,पिया बर्मन एवं संतोष कुमार उपस्थित रहेंगे।धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार साहु ने किया।
0 Comments