गृह लक्ष्मी क्लब ग्रूप की महिलाओं की पहल :श्रमदान कर सड़क चलने योग्य बनाया

 गृह लक्ष्मी क्लब ग्रूप की महिलाओं की

 पहल :श्रमदान कर सड़क चलने योग्य बनाया












रांची:आज रविस्टील चौक झिरी स्थित विवेकानंद कॉलोनी मे "गृह लक्ष्मी क्लब ग्रुप" की महिलाओं ने अपने क्लब द्वारा पैसे जमा कर श्रमदान कर रोड भरवाया।मौके पर समाजसेवी गौरव शर्मा एवं शिव किशोर शर्मा ने भी इस सार्वजनिक कार्य मे श्रमदान किया एवं बताया पहले इस रोड मे बड़े बड़े गड्ढे थे जिसमे पूरा पानी भरा हुआ था आवागमन बंद था,राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था,दुर्घटनाएं हो रही थी,बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया था। इस ओर इस क्षेत्र के मुखिया सहित किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था।आज "गृह लक्ष्मी क्लब ग्रुप" के सदस्यों ने श्रमदान करके रास्ते में मिट्टी डलवाकर आने जाने योग्य बनवाया।बताते चलें इस सराहनीय कार्य मे क्लब की ममता पसारी,रेणु मौर्या,बबीता देवी,सीमा देवी,ज्योति शर्मा,चंदा कुमारी,नीता देवी,माला देवी,तारा देवी आदि नारी शक्ति आगे आकर मिशाल कायम की।समाज की ऐसी नारी शक्ति को कोटि-कोटि प्रणाम।यह जानकारी समाजसेवी शिव किशोर शर्मा ने दी है।

Post a Comment

0 Comments