छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक
गणेश अग्रवाल को पितृ शोक


छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक गणेश अग्रवाल के पिता डॉ.गौरीशंकर अग्रवाल (आयुर्वेदाचार्य) का स्वर्गवास दिनांक 11.06.2023,दिन रविवार को हो गया।उनकी उम्र 93 वर्ष की थी।रांची पारस हॉस्पिटल से गया ले जाने के क्रम में उनका देहांत रास्ते में ही हो गया।उनके पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि पटना गंगा नदी में हुई।उनके शवयात्रा में काफी मुहल्ले वासी शामिल हुए।वे चार पुत्र एवं चार पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।बेलागंज गया निवासी डॉ.गौरीशंकर अग्रवाल एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के साथ साथ विभिन्न सामाजिक,धार्मिक एवं शैक्षणिक संगठनों से भी जुड़े हुए थे।उन्हें नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं मुहल्ला वासियों से बेहद लगाव था। उनके आकस्मिक निधन होने पर छात्र क्लब ग्रुप से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया साथ ही रांची पिस्कामोड़ स्थित कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर पुण्यआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।शिव किशोर शर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा उनके जन्म तिथि एवं पुण्यतिथि में फ्री मेडिकल कैंप, पौधारोपण,गरीब,जरूरतमंद लोगों के बीच आवश्यक पदार्थ वितरण आदि सामाजिक कार्यक्रम कर उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। शोकसभा मे मुख्य रूप से क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक गणेश अग्रवाल,डॉक्टर बी.के.सिंह,डॉक्टर सुदर्शन महतो, सिकंदर कुमार,मनीष पाठक, राजकिशोर राणा,अजय कुमार,अशोक कुमार राणा, मुकेश कुमार साहु,विकाश दुबे आदि मौजूद थे।
0 Comments