विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर हुआ निःशुल्क
चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य ही धन है: डॉ.एस.के.निराला
रांची:12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलोंग रांची एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान मे अनगड़ा प्रखंड के टाटी सिंगारी सामुदायिक भवन में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन डॉ.एस.के.निराला की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।इस मौके पर मुख्यअतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ट अतिथि टाटी सिंगारी के मुखिया सुमित्रा देवी एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा विशेषरूप से मौजुद थे।शिविर मे जाने माने प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.पी.आर.बाखला, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ०एंटोनी किस्कू एवं डॉ.निराला ने लगभग 127 मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवा भी दिए।मरीज बुखार,वबासीर,पथरी,मिर्गी,बी. पी.,शुगर,सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।अपने संबोधन मे डॉ.एस.के. निराला ने कहा आज विश्व बाल श्रम निषेध दिवस है आज के दिन हमें बच्चों को हेल्दी रखने का संकल्प लेना चाहिए।मासूम बच्चों के शारीरिक,मानसिक एवं चारित्रिक विकास के लिए हर संभव सहयोग करना चाहिए साथ ही बाल श्रम समाप्त करने में अपना योगदान देना चाहिए वहीं शिव किशोर शर्मा ने कहा बचपन खेलने,कूदने एवं पढ़ने के लिए है, देश के भविष्य के लिए बच्चों को सुरक्षित रखना हम सबों का कर्तव्य है।डॉ. एंटोनी किस्कू ने कहा द्वारिका हॉस्पिटल मे आयुष्मान भारत के तहत मरीजों का बिल्कुल फ्री ईलाज किया जाता है।ईलाज के लिए आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड लेकर हॉस्पिटल मे संपर्क कर सकते है।जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,बैंडेज डेटॉल,कॉटन,सैनेटरी पैड,अमृतांजन वाम,ओ. आर.एस,सैनेटरी पैड आदि आदि वितरण कर शिविर की समापन कि गई।इस सराहनीय एवं पुण्यकार्य के लिए कार्य के लिए अथितियोंं ने द्वारिका हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों को बधाई दी।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप से आदुरी मांझी,शांति खलको, सरस्वती मांझी,हॉस्पिटल के प्रशासनिक पदाधिकारी सत्यजीत ठाकुर,जनसंपर्क पदाधिकारी दिवा पासवान,अशोक कुमार राणा,अजय कुमार,विष्णु महतो,सिस्टर निशा रजक ,नीतु एक्का, सिकंदर कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments