विश्व रक्तदान दिवस पर
डॉ.आर.टी.गुड़िया,डॉ.चंद्रभूषण
एवं पप्पू शर्मा हुए सम्मानित
रांची:आज 14 जून 2023 को विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप) एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रिम्स के डॉ.आर.टी.गुड़िया (सह प्राध्यापक)एवं डॉ.चंद्रभूषण को रक्तदान के क्षेत्र मे जागरूकता लाने एवं उत्कृष्ट सेवाकार्य के लिए एवं पप्पू शर्मा को अभी तक 40 बार (40 यूनिट) रक्तादान के लिए पुष्पगुच्छ,मोमेंटो एवं अंगवस्त्र भेंटकर रिम्स परिसर में डॉक्टर एवं विद्यार्थियों के उपस्थिति में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेविका विजेता वर्मा सहित क्लब एवं मंच के सुभाष कुमार सिन्हा,प्रो.सुरेश शर्मा,सुमित कुमार,संतोष कुमार,महेश चंद्रा,यूवराज पासवान,गणेश कुमार अग्रवाल,राजकिशोर राणा, अशोक कु.राणा,सुबोध कु. शर्मा आदि पदाधिकारीगण मौजूद थे।विदित हो पप्पू शर्मा रिम्स,सेवा सदन,सदर अस्पताल एवं अन्य सार्वजनिक रक्त दान शिविर मे अभी तक 40 यूनिट रक्तदान किए हैं जिसके लिए अनेक संस्थाओं ने इन्हें प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया है।
मौके पर डॉ.आर.टी.गुड़िया ने कहा रक्तदान जीवन दान है,रक्तदान से कोई भी शारीरिक कठिनाइयां नहीं होती,जरूरतमंदों की जीवन बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करें।यह एक पुण्य कार्य है।धन्यवाद ज्ञापन गणेश कुमार अग्रवाल ने किया।कार्यक्रम मे सम्मानित रक्तवीरों को डॉ.(प्रोफेसर)सी.बी.शर्मा ने टेलीफोनिक बधाई दी।
0 Comments