लायन सुजीत कुमार बने डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट
ट्रेजरर, छात्र क्लब ने बधाई

रांची,लायंस क्लब रांची ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष पी.एम.जे.एफ.लायन सुजीत कुमार जी लायन क्लब द्वारा आयोजित समारोह मे नए सत्र 2023 /2024 (जिला 322 ए) के लिए डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरर चुने गए।
सुजीत कुमार जी को डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरर बनाए जाने पर आज कपिल फाउंडेशन, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच एवं छात्र क्लब ग्रुप के पदाधिकारियों ने उन्हें हरमू रोड स्थित मंगल मूर्ति हाइट मे बधाई देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा सुजीत कुमार जी मे सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है वे जनहित में फ्री मेडिकल कैंप, जल पियाऊ,गर्मी मे गमछा,छाता, ग्लूकोज,ओ.आर.एस.वितरण आदि आदि सामाजिक कार्यक्रम मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है।वही छात्र क्लब के मुख्य संयोजक संतोष कुमार ने कहा सुजीत कुमार जी सामाजिक संस्था छात्र क्लब ग्रुप के भी वरीय संरक्षक हैं जब भी जनहित मे क्लब द्वारा कोई भी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कि जाती है उसके सफल आयोजन में हर संभव सहयोग करते हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से क्लब के संरक्षक युवराज पासवान,संजय सिंह लल्लू,राज वर्मा,महेश चंद्रा,राजू महतो,मनमोहन पांडे,ललित चौधरी आदि शामिल थे।
0 Comments