निः शुल्क चिकित्सा जांच
शिविर का हुआ आयोजन
रांची: को द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलोंग रांची एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान मे ग्राम पंचायत सचिवालय जोन्हा मे विशिष्ट अतिथि गांव के मुखिया कृष्णा मुंडा एवं समाजसेवी गुनाम मुंडा के निर्देशानुसार हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.एस.के.निराला की अध्यक्षता मे निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टरों ने जोन्हा गांव के काफी मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों की जांच कर दवा दी।शिविर मे बी.पी.,सुगर,नेत्र आदि की भी जांच की गई।डॉक्टरों की टीम ने गांव के लोगों को बरसात के मौसम में खान-पान रहन-सहन की जानकारियां भी दी साथ ही संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच बैंडेज, कॉटन,डेटॉल,सेनेटरी पैड,कपड़े की थैली आदि वितरण की गई। शिविर को सफल बनाने मे महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.पी.आर.बाखला,डॉ.प्रज्ञा रंजन,
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ०एंटोनी किस्कू,डॉ.बी.के.सिंह,सिस्टर निशा रजक,आदुरी मांझी,शांति खलको,सरस्वती मांझी,हॉस्पिटल के प्रशासनिक पदाधिकारी सत्यजीत ठाकुर,जनसंपर्क पदाधिकारी दिवा पासवान,शीतल कुमारी, संध्या कुमारी एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक सुमित कुमार,गणेश कुमार अग्रवाल, मनीष पाठक,अजय कुमार,एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार,सुबोध कुमार शर्मा,सुभाष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments