सुधा एवं अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट
द्वारा वृक्षारोपण अभियान का हुआ शुभारंभ
रांची : आज दिनांक 17 जुलाई दिन सोमवार 2023 को पूर्वाहन 7:00 बजे सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पर्यावरण हित में सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत धुर्वा स्थित केरला आयुर्वेदा अस्पताल परिसर से की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी अधिवक्ता शुभनारायण दत्त ने कहा वर्तमान समय में घटते जंगल और वृक्षों की कमी के कारण पर्यावरण में बेहद असंतुलन देखने को मिल रहा जिससे ग्लोबल वार्मिंग,मौसम में बदलाव,भूमिगत जल के घटते जलस्तर जैसे कई खतरे बढ़ रहे हैं। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखकर सुधा अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान किए जाने का संकल्प किया गया। इसी क्रम में आज धुर्वा स्थित केरला आयुर्वेदा अस्पताल से इस अभियान की शुरुआत की है। आज हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीम, अशोक, गुलमोहर, आंवला, समेत अन्य प्रकार के पौधा लगाए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता शुभनारायण दत्त, केरला आयुर्वेदा की निदेशक डॉ.लक्ष्मी हरिदास, लक्ष्मण लोहरा एवं विजय दत्त पिंटू समेत अन्य उपस्थित रहे।




0 Comments