प्रारम्भिक विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ग्रेड-01 की स्वीकृति


प्रारम्भिक विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति 

तिथि से ग्रेड-01 की स्वीकृति





उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला शिक्षा स्थापना समिति, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक-16 जनवरी 2024 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह-जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री मिथलेश केरकेट्टा एवं जिला शिक्षक स्थापना समिति के सभी पदाधिकारी और सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

●जिला शिक्षक स्थापना समिति के बैठक में निम्न निर्णय लिए गए

👉(1) सेवा मुक्त शिक्षकों को पुनः बहाल करने के लिए कुल-03 शिक्षकों न्यायालय के आदेश के आलोक में बहाल करने का निर्णय लिया गया।

👉 शिक्षक/शिक्षिकाकों के अवकाश स्वीकृती प्रदान करने पर कुल-01 शिक्षिका के अवकाश की स्वीकृति का निर्णय लिया गया।

👉प्रारम्भिक विद्यालयों के शिक्षक की सेवा संपुष्टी के सम्बंध में कुल-05 शिक्षकों का सेवा संपुष्टी करने का निर्णय लिया गया।

👉प्रारम्भिक विद्यालयों के शिक्षक की नियुक्ति तिथि से (ग्रेड-01) की स्वीकृति हेतु निर्णय लिया गया।

👉विगत 05 वर्षो से अनुपस्थित शिक्षिका से दूसरा कारण पृच्छा करने का निर्णय लिया गया।

👉 आरोप मुक्त शिक्षक को विभागीय कार्रवाई से मुक्त करने से सम्बंधित निर्णय लिया गया।

👉 प्रशासनिक दृष्टिकोण से अन्यत्र प्रतिनियोजन करने में कुल-01 शिक्षक को अन्यत्र प्रतिनियोजन करने का निर्णय लिया गया।

👉विगत 05 वर्षो से अनुपस्थित

गैर अनुसूचित जिला से अनुसूचित जिला में अवमानना वाद सख्या-612/2022 माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में पुनः वाद दायर करने वालें 33 वादियों का स्थानांतरण से सम्बंधित निर्णय लिया गया।

Post a Comment

0 Comments