तेज रफ्तार गाडी से गिर कर दो युवकों
की मौत जबकि एक घायल
जौनपुर (राम आसरे)। जफराबाद थाना क्षेत्र के दरीबा गांव में तेज रफ्तार पल्सर सवार तीन युवकों का गिर जाने से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जाफराबाद सुरेंद्रनाथ सिंह फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए और तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर रामबाबू 20 वर्ष व दिवंश 19 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि कल्लूसोनकर की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात होगा कि 30 जनवरी को रामदास सोनकर ग्राम निवासी तड़तला के घर शादी थी वहीं पर रिश्तेदार रामबाबू भी आया हुआ था। रविवार को रामबाबू के घर लड़की की बिदाई के लिए रिश्तेदार आने वाले थे जिसको लेकर रामबाबू व दिवाकर सोनकर पुत्र गढ़ रामदास किसी कार्य से जौनपुर जा रहे थे। पल्सर गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे तीनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो लोगों की मृत्यु हो गई और एक जीवन और मृत्यु के लिए संघर्ष कर रहा। घटना की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
0 Comments