भीषण सड़क हादसे में 5 घायल, 2 की हालत गंभीर

भीषण सड़क हादसे में 5 घायल, 2 की हालत गंभीर

 



सोनभद्र (राम आसरे)। चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत अग्रवाल मार्केट वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पशु बचाने के चक्कर में दो बाइक सवार आपस में भीड़ गए। बाइक सवारों की भिड़ंत की जद में उधर से जा रहा साइकिल सवार भी आ गया। हृदय विधारक घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि एक अन्य सामान्य रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसमें एक महिला और एक बच्ची भी शामिल है। लगभग 15 मिनट बाद आई एंबुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा दो घायलों की स्थिति गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे वाली जगह पर लोगों ने ब्रेकर और जेब्रा क्रासिंग बनाने की मांग की है। क्योंकि अक्सर इसी जगह पर दुर्घटना होती है। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में ब्रेकर बनना अति आवश्यक है।
गोविन्द (30) पुत्र गोपाल निवासी बाडी डाला,

रंगम (8) पुत्र गोविन्द, बासुदेव (35) पुत्र रामदयाल, मंजु (28) पत्नी गोविन्द सुभाष चौधरी (55) वर्ष पुत्र अन्का माझी निवासी चोपन मल्हिया टोला के घायल हुए है। वही मंजू और वासुदेव की स्थिति को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में एक अन्य को भी चोट आई थी जिसको इलाज करके छूटी दे दी गई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि चार लोगों को इलाज के लिए लाया गया था और एक अन्य घायल भी इलाज़ के लिए आया है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद 2 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर की माने तो परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल मार्केट शिवम जनरल स्टोर के पास मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल में हुआ एक्सीडेंट। जिसकी जद में एक साइकिल सवार भी घायल हुआ है। राजगीरों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा घायलों को चोपन सीएससी लाया गया। हफ्ते में ये दूसरी घटना से स्थानीय लोग सकते में है और उन्होंने बताया कि अगर ब्रेकर व जेब्रा क्रासिंग बन जाये तो घटनाओं पर अंकुश पाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments