राजनीति भ्रष्टाचार पर भारत निर्वाचन आयोग रोक लगाये- रामप्रकाश तिवारी

 राजनीति भ्रष्टाचार पर भारत निर्वाचन 

आयोग रोक लगाये- रामप्रकाश तिवारी 


रांची। स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने भारत निर्वाचन आयोग से अपील करते हुए राजनीति भ्रष्टाचार द्वारा मतदाताओं, कार्यकत्ताओ विशेष युवाओं को अधिक धन,मुर्गा, खस्सी भात शराब, हंड़िया बांटने सैकड़ों, हजारों मोटरसाइकिल, बस,भैलोरो कार इत्यादि वाहनों को बुकिंग करके रेली, चुनावी सभा में हजारों लाखों आम जनता का भीड़ जुटाने  पर विशेष निगरानी रखने और खर्च का अवलोकन करने हेतु केंद्रीय आयकर विभाग के साथ चुनाव पदाधिकारियों का संयुक्त टीम बनाने की मांग किया है। राजनीति भ्रष्टाचार के कारण ही ईमानदार प्रत्याशी कभी चुनाव जीत नहीं पा रहे हैं।कभी एनडीए कभी इंडी गठबंधन की केंद्र राज्य में सरकारे बनने से आप जनता विकास से और लाखों करोड़ों बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी से और किसान मजदूर रोजगार कृषि खाद बीज एवं सिंचाई सुविधाओं से मेहरूम होती आ रही है।

Post a Comment

0 Comments