लूट के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त थाना सिविल लाइन्स पुलिस व एसओजी नगर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार

लूट के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त

 थाना सिविल लाइन्स पुलिस व एसओजी नगर

 की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार




प्रयागराज (राम आसरे)। थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 150/2024 धारा 392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों 1. विपिन कुमार निषाद पुत्र स्व0 मंगला प्रसाद निवासी ग्राम मवैया थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज 2. सोनू उर्फ कल्लू यादव पुत्र चौधरी यादव निवासी ग्राम मवैया थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर 30 अप्रैल को पोलो ग्राउण्ड मजार के पास थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स से गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी गयी चैन/लाकेट को बेचने से प्राप्त रूपयों मे से कुल 40,500 रूपया नकद, 05 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के व 01 मोटर साइकिल, 02 नम्बर प्लेट व 01 रिंच (चाभी) बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त विपिन कुमार निषाद के कब्जे से-
26000/- रूपये नकद,
03 मोबाइल फोन-
1.ओप्पो कम्पनी IMEI 866518074091673 व 866518074091665,
2.आईटेल कम्पनी IMEI 355750320591200 व 355750320591218,
3.HERO कम्पनी कीपैड IMEI 351088890736234 व 351088890736242
अभियुक्त सोनू उर्फ कल्लू यादव के कब्जे से-

14500/- रूपये नकद,
02 मोबाइल फोन-
सैमसंग कम्पनी कीपैड IMEI 356201101309347 व 355202101309345 व 01 मोबाइल फोन MI कम्पनी।
उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के कब्जे से-

घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल पल्सर 220 रजिस्ट्रेशन नम्बर UP70DY8793 की नम्बर प्लेट लगी पायी गयी तथा डिग्गी में 02 नम्बर प्लेट व 01 रिंच (चाभी)।
आपराधिक इतिहास का विवरण-

अभियुक्त विपिन कुमार निषाद-
1.मु0अ0सं0 156/2017 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज
2.मु0अ0सं0 250/2017 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज
3.मु0अ0सं0 254/2017 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज
4.मु0अ0सं0 542/2019 धारा 392/401/411 भा0द0वि0 थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज
5.मु0अ0सं0 545/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज
6.मु0अ0सं0 298/2020 धारा 2/3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज
7.मु0अ0सं0 91/2020 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज
8.मु0अ0सं0 225/2020 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना माण्डा कमिश्नरेट प्रयागराज
9.मु0अ0सं0 227/2020 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना माण्डा कमिश्नरेट प्रयागराज
10.मु0अ0सं0 382/2021 धारा 379/411/420/467/468 भा0द0वि0 थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज

Post a Comment

0 Comments