सी आर सी, राँची द्वारा 15 दिव्यांग खिलाडि़यों को स्‍पोर्ट व्‍हील चेयर का वितरण

सी आर सी, राँची द्वारा 15 

दिव्यांग खिलाडि़यों को स्‍पोर्ट 

व्‍हील चेयर का वितरण



आज, सीआरसी, राँची द्वारा 15 दिव्यांग खिलाड़ियों को स्पोर्ट व्हीलचेयर का वितरण किया गया। यह वितरण सीआरसी, राँची और पीएमडीके (एलिम्‍को), रांची द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। झारखंड राज्य में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों को स्पोर्ट व्हीलचेयर प्रदान की गयी है। इस स्पोर्ट व्हीलचेयर के माध्‍यम से दोनों पैर से दिव्‍यांगजन बास्‍केटबॉल, बैंडमिंटन एवं अन्‍य इनडोर खेल बिना बाधा के खेल सकेंगे।

इस अवसर पर राज्य के नि:शक्तता आयुक्त श्री अभय नंदन अंबष्ट, आईएएस मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थिति थे एवं उनके करकमलों से इन व्हीलचेयर का वितरण किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनके साहस और संघर्ष की सराहना की और उन्हें इस नई सहूलियत के माध्यम से आगे पैरा खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर सीआरसी, राँची के निदेशक श्री सूर्यमणि प्रसाद ने कहा, "हमारे लिए यह एक गर्व का अवसर है कि हम इन खिलाड़ियों को स्पोर्ट व्हीलचेयर प्रदान कर रहे हैं। यह उपकरण न केवल उनके खेल प्रदर्शन को बेहतर बनाएगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास और जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा। सीआरसी की हमेशा यह कोशिश रही है कि दिव्यांगजनों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाये, ताकि वे अपने राज्‍य और देश को पैरा खेल के माध्‍यम से गैरवांवित कर सके और समाज में अपनी पहचान बना सकें।"

ज्ञात हो कि हाल ही में कोलंबिया में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप – 2025 में पैरा थ्रोबॉल खेल में इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने इस खेल के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, 13वें राष्ट्रीय पैरा खेलों में राज्य की सीटिंग वॉलीबॉल टीम ने महिला वर्ग में रजत पदक हासिल किया। स्पोर्ट व्हीलचेयर मिलने से अब इन खिलाड़ियों को अपनी क्षमता को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, जिससे ना केवल राज्य बल्कि देश भी पैरा खेलों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकेगा।"

अंत में झारखण्‍ड राज्‍य पैरा थ्रोबॉल खेल के कोच श्री मुकेश कंचन ने कहा "सीआरसी, राँची, रांची द्वारा हमें स्पोर्ट व्हीलचेयर प्रदान करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम है। इस नई सहूलियत के मिलने से हमें अपने खेल में और अधिक उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर मिलेगा।"

इस अवसर पर झारखण्‍ड राज्‍य पैरा थ्रोबॉल खेल के कोच सह पैरा थ्रोबॉल खेल में राष्‍ट्रीय टीम कप्‍तान रहे श्री मुकेश कंचन, कई पैरा खिलाड़ी, पीएमडीके (एलिम्‍को), रांची के कनीय प्रबंधक श्री संजय मंडल, सीआरसी राँची के डा० प्रीति तिवारी, श्री मुकेश कुमार, श्री राजी अहमद, श्री बसंत प्रधान, श्री रंजीत रंजन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments