झारखंड का सबसे बड़ा मानव श्रृंखला वक्फ एक्ट के विरोध पर नेवरी में

झारखंड का सबसे बड़ा 

मानव श्रृंखला वक्फ एक्ट 

के विरोध पर नेवरी में




वक्फ एक्ट 2025 किसी भी हाल में मंजूर नहीं: जाकिर अंसारी

रांची : झारखंड का सबसे बड़ा मानव श्रृंखला वक्फ एक्ट के विरोध नेवरी में देखा गया। वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस रांची जिला अध्यक्ष सह वरिष्ठ समाजसेवी जाकिर अंसारी के नेतृत्व में मानव शृंखला बनाकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियों पर 'काला कानून वापस लो' और 'हमारा संवैधानिक अधिकार है। जाकिर अंसारी ने कहा कि संविधान के दायरे में रहकर हम आखरी दम तक इस काले कानून का विरोध करते हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को ओरमांझी क्षेत्र के नेवरी गोल चक्कर से मंदरा मुंडा रिंग रोड तक कई दर्जनों गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने मानव शृंखला बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया। मानव शृंखला में शामिल प्रदर्शनकारियों ने हाथों में 'वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 हमें मंजूर नहीं। काला कानून वापस लो। हमारा संवैधानिक अधिकार मत छीनो तख्ती-बैनर ले रखी थी। नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस रांची जिला अध्यक्ष ज़ाकिर अंसारी ने कहा कि वक्फ संशोधन एक्ट को असंवैधानिक बताते हुए सरकार से इस अधिनियम को वापस लेने की मांग की। जाकिर अंसारी नेवरी ने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन के जरिए केंद्र सरकार मुस्लिम संस्थाओं की जमीन को हड़पना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है कि इस काले कानून को ख़त्म करने का काम करेगी। क्योंकि यह किसी भी तरह से संवैधानिक नहीं है। जाकिर अंसारी ने आगे कहा कि वक्फ एक्ट 2025 के कुछ संभावित नुकसानों में वक्फ संपत्तियों के अधिकार का कमजोर होना, धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन, और गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने से वक्फ बोर्ड की धार्मिक स्वायत्तता पर खतरा शामिल है। यह मानव श्रृंखला नेवरी गोलचक्कर से लेकर कांके लॉ कॉलेज रिंग रोड तक ह्यूमन चैन बनाकर विरोध किया। मानव श्रृंखला के बाद नेवरी मैदान में सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतहर इमाम, जमील मास्टर,मुश्ताक अंसारी,मुफ्ती सोहेल, आदम अंसारी,बड़ी मस्जिद इमाम अरशद आलम, जबुल अंसारी,हयात अंसारी,जावेद अख्तर,शरीफ अंसारी, अनवारुल अंसारी, शमीम अंसारी और बबलू अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments