सब्जी से भरी पिकअप पलटी,
तीन व्कीयक्तियों की मौत
बागपत। जनपद के मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर सर्वहितकारी इंटर कॉलेज मीतली के पास शुक्रवार को हुए हादसे में पटाखे की तरह आवाज आई और पिकअप पलटते ही तीन किसानों जान मोहम्मद, अशफाक और रज्जू की जिंदगी खत्म हो गई। पिकअप में लादकर सब्जी बेचने दिल्ली की आजादपुर मंडी रहे जान मोहम्मद, अशफाक और रज्जू को अहसास नहीं था कि यह उनका आखिरी दिन है। एक्सीडेंट हुआ और साँसो की डोर टूट गई।


0 Comments