सिरफिरे आशिक ने कुल्हाड़ी से मारकर युवती को किया घायल गंभीर अवस्था में परिजन लेकर भागे अस्पताल।

 सिरफिरे आशिक ने कुल्हाड़ी से मारकर युवती को किया घायल गंभीर अवस्था में परिजन लेकर भागे अस्पताल
  
    प्रतापगढ़(पी.एम.ए) मंगलवार घटना कोतवाली कंधई थाना के अंतर्गत ग्राम ताला की 3:00 बजे पड़ोस की एक युवती बाजार से वापस आ रही थी। सिरफिरे आशिक  गोविंद सरोज पुत्र रामराज सरोज कुल्हाड़ी  से मारकर घायल कर दिया। घायल युवती के सर मैं गंभीर चोटें आई है ।युवती के परिजन गंभीर हालत में सीएससी  ले गए गंभीर हालत को देखते हुए सीएससी से जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रिफर कर दिया गया। परिजनों की मानें तो युवक व्हाट्सएप से लड़की की अश्लील फोटो भी वायरल किया है ।थाने पर तहरीर दी गई है ।खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।
रामलाल सरोज


Post a Comment

0 Comments