प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के
लाभार्थी अब आॅन-लाइन आवेदन कर
बनवा सकेंगे किसान क्रेडिट कार्ड
प्रयागराज(राम आसरे),उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड (के0सी0सी0) से संतृप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर ‘‘के0सी0सी0 के लिये आवेदन करें‘‘ के नाम से एक लिंक बनाया गया है। इस लिंक पर क्लिक करने पर अगला पेज खुलेगा जिसमें अपना आधार नं0 भरकर खोजे का बटन दबाने पर किसान का पी0एम0 किसान में उपलब्ध डाटा दिखायी पड़ने लगेगा। इस डाटा में यदि किसान का मोबाइल नंबर सही है तो डाटा को सुरक्षित करते हुये आगे बढे़। यदि मोबाइल नंबर सही नही है या बदलना है तो तदनुसार नया मोबाइल नंबर डालें तथा सबमिट करें उसके बाद पोर्टल पर किसान द्वारा अपने खसरे में बोयी गयी फसल का विवरण भरने का विकल्प आयेगा जिसे भरकर सबमिट करें तथा अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो स्कैन करके पोर्टल पर निर्धारत बाक्स में अपलोड करके सबमिट करें। इस प्रकार किसान का आॅन-लाइन आवेदन हो जायेगा और यह आवेदन तहसील लाॅगिन पर दिखायी पड़ने लगेगा। पी0एम किसान योजना में बनाये गये तहसील लॅागिन से किसान का विवरण खोलकर देखा जायेगा तथा राजस्व अभिलेखों से मिलान के बाद सही पाये जाने पर तहसील द्वारा स्वीकृत कर दिया जायेगा तत्पश्चात यह आवेदन उस बैंक शाखा के लाॅगिन पर चला जायेगा जहाॅ पर किसान को किसान सम्मान निधि की किस्त मिलती है और इस प्रकार प्राप्त आवेदन पत्रों पर सम्यक जांचोपरांत स्वीकृत अथवा अस्वीकृत की कार्यवाही की जायेगी जिनके आवेदन पत्र स्वीकृत होगें उनको बैंक द्वारा 15 दिनों में के0सी0सी0 उनके पते पर डाक द्वारा प्राप्त करा दिया जायेगा या कृषक को बुला कर दिया जायेगा। इस Application Software की मानीटरिंग के लिये जिलाधिकारी महोदय,उप कृषि निदेशक तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को दायित्व दिया गया है जो इस पूरी प्रक्रिया को अपने लाॅगिन से देख सकेगें। इस Application Software के माध्यम से किसान द्वारा प्रस्तुत आवेदन, तहसील द्वारा किये गये सत्यापन तथा बैंक द्वारा स्वीकृत/ अस्वीकृत की कार्यवाही डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होगें इस प्रकार कृषि विभाग की अन्य योजनाओं की तरह के0सी0सी0 की आॅन-लाइन पारदर्शी व्यवस्था लागू कर दी गयी है तथा पोर्टल पर आवेदन प्रारंभ हो गये है। सभी इच्छुक कृषक जिनके पास के0सी0सी0 नही है किन्तु किसान सम्मान निधि पा रहें है, इस लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेगें। जिन कृषकों के पास के0सी0सी0 है और खेती के साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्घ उत्पादन का कार्य करते हैं वे इन गतिविधियों को सम्मिलित करते हुये के0सी0सी0 की वित्तीय सीमा भी बढवा सकेगें।
सभी पी0एम0 किसान के लाभार्थियों से अपील है कि के0सी0सी0 हेतु अपना तथा बोये गये क्षेत्र का विवरण सही-सही भरते हुये आॅन-लाइन आवेदन करायें जिससे अस्वीकृित की स्थिति न रहे। यहाॅ यह भी उल्लेख करना है कि किसान अपने आवेदन पत्र की स्थिति पोर्टल पर देख सकेगे।
0 Comments