बुजुर्गों की सेवा ही धर्म : संजय चौधरी

बुजुर्गों की सेवा ही धर्म : संजय चौधरी






    आज दिनांक 5 दिसंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महमंत्री संजय चौधरी के नेतृत्व में 51 बुजूर्रग महिला,पुरुष के बीच कच्चा अनाज, मास्क,सैनिटाइजर,मिठाई खिलाकर एवम तिलक लगाकर भेंट किया गया। इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के चेयरमैन शिव किशोर शर्मा,संरक्षक पूनम जायसवाल मौजुद थे। संजय चौधरी ने कहा बुजुर्गों की सेवा ही धर्म है,शिव किशोर शर्मा ने कहा संस्था का कार्य सरकार के साथ तालमेल बनाकर जरूरतमंदों की सेवा करना,वही पूनम जायसवाल ने कहा अभी भी कोरोना है, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। इसके पूर्व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सांसद हैदराबाद माननीय गिरीश संघी जी ने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश को 10,000 मास्क उपलब्ध कराया इस पुण्य कार्य के लिए महासम्मेलन के लोगों ने गिरीश संघी के प्रति आभार जताई। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार, अनिता कुमारी, संजीव कुमार चौधरी, संतोष गुप्ता, पूनम देवी ने सराहनीय भूमिका निभाई। पेड़, पौधे,वृक्षों की सेवा का संकल्प लेकर कार्यक्रम समाप्त की गई।

Post a Comment

0 Comments