तत्काल नौकरी रोकने के लिए पूर्व में आम्रपाली के जेएम आरबी सिंह को पत्र दिया गया था।

तत्काल नौकरी रोकने के लिए

 पूर्व में आम्रपाली के जेएम

 आरबी सिंह को पत्र दिया 

गया था






तत्काल नौकरी रोकने के संबंध में पूर्व में अम्रपाली का जेएम आरबी सिंह के द्वारा तारा देवी पिता भुनेश्वर यादव के द्वारा नौकरी लगाया गया था उस क्रम में सभी वंशजों ने विरोध जतायया बोला उन सभी का हक और अधिकार है और हमारा घर मकान बनाया हुआ है और सीसीएल कर्मचारियों से मोटी रकम देकर के नौकरी के लिए आवेदन दिया गया है क्योंकि वह बिल्कुल फर्जी है कर्मचारियों से सांठगांठ करके रजिस्टर टू में मनपूरन महंतों की जगह अपने पिता बंसी यादव के के द्वारा रजिस्टर टू में छेड़छाड़ कर दिया गया है इसके लिए सभी वंशजों ने उनको विरोध जताया है अंचला अधिकारी से लेकर एसडीओ से लेकर डीसी से लेकर ऐसी शहर से लेकर प्रमंडल कमिश्नर के द्वारा चिट्ठी निकाला गया है रद्द करने के लिए लेकिन अभी तक रद्द नहीं हुई है और उसी प्लॉट का सीसीएल कर्मचारी से मिलकर नौकरी के लिए सभी शिक्ष कर्मी को आंख में धूल झुकते हुए नौकरी प्राप्त करने के लिए दौड़ रहे हैं लेकिन सभी वंशज लोग ने इनको आवेदन जीएम सहाब के यहां रैयतों को बैठक कर बोला कि वो बिवादित ज़मीन से नौकरी नहीं देंगे आप वो लोग निश्चित रहे उक्त जमीन का कोर्ट मै मामला चल रहा है , इन्हें और इनको पर अविलंब नौकरी रोकने की कृपा की जाए जाने का अनुरोध किया गया है।

Post a Comment

0 Comments