दिव्यांग अनाथ बच्चों के प्रति संवेदनशील हुए उपायुक्त एवं सांसद

दिव्यांग अनाथ बच्चों के 

प्रति संवेदनशील हुए उपायुक्त 

एवं सांसद



शशि कुमार पाठक
टंडवा ( चतरा )29 जून मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिसई ग्राम के अनाथ दिव्यांग दोनों भाइयों सोमेश कुमार एवं सुदर्शन कुमार की समस्याओं के प्रति उपायुक्त एवं सांसद संवेदनशील हुए । विदित हो कि सोमेश कुमार आंख से पूर्णरूपेण दिव्यांग हैं वहीं भाई सुदर्शन भी दोनों हाथों से दिव्यांग है। छोटे उम्र में हीं पिता का साया उठने के बाद एकमात्र सहारा माँ भी कोविड़ के चपेट में आकर गुजर गई जिससे वे बेसहारा हो गये।इन दोनों की शिक्षा एवं दक्षता भी कम नहीं है। दोनों इंटर पास हैं, साथ हीं कम्प्यूटर का भी अच्छा ज्ञान है । इनलोगों को राशन एवं पेंसन मिलता था परन्तु ये सभी भी काफ़ी दिनों से मिलना बंद हो गया था।सोमेश कुमार का दो साल से पेंसन नहीं मिल रहा था।सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय के संज्ञान में आने के पश्चात उनके द्वारा सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक किशुन कुमार दास को अवगत कराया गया। साथ हीं ,सोमेश कुमार द्वारा उपायुक्त दिव्यांशु झा को मैसेज कर अपनी दर्द को बताया । फलत: उपायुक्त श्री झा के त्वरित निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो नें राशन उपलब्ध करवाते हुए पेंशन रुकने के तकनीकी खामियां दुरुस्त करने का निर्देश अपने कार्यालय कर्मियों को दिया। साथ हीं, दोनोें दिव्यांगो की अग्रिम पढ़ाई में मदद एवं दक्षतानुरुप रोजगार भी उपलब्ध करवाने पर श्री पांडेय के साथ विचार विमर्श किया। बीडीओ श्री टोप्पो नें अपनी ओर से दोनों को दो-दो हजार का आर्थिक मदद भी किया। दोनों दिव्यांगों नें उपायुक्त, सांसद, बीडीओ एवं सांसद प्रतिनिधि के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

1 Comments