स्वर्गीय पुनीत बेदी के स्मृति में पांच लाख रुपए (₹500000/) सौंपी गई

स्वर्गीय पुनीत बेदी के स्मृति में पांच लाख

 रुपए (₹500000/) सौंपी गई







आज दिनांक 7 जुलाई 2021 को भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई. आई.)की अभिन्न अंग यंग इंडियन रांची (वाई.आई.) की ओर से परिसंघ के सदस्य एवं प्रसिद्ध समाजसेवी, मिलनसार एवं मृदुभाषी स्वर्गीय पुनीत बेदी के स्मृति में समाज कल्याण हेतु नागरमल मोदी सेवा सदन के कमरों का आधुनिकीकरण के लिए सेवा सदन के अध्यक्ष माननीय राजेंद्र कुमार सरावगी जी को पुनीत आरोग्यदान स्वरूप पांच लाख (500000/) रुपए सौंपा गया।
इस अवसर पर स्वर्गीय पुनीत बेदी के पिता नरेश बेदी, पत्नी स्नेहा बेदी,यंग इंडियन के अध्यक्ष कुणाल जैन, उपाध्यक्ष विकास सिन्हा, प्रोजेक्ट हेड अनंत जैन, सहित विकास केडिया, पीयूष सरावगी, रितेश गुप्ता, विवेक जैन, साकार मोहता, श्रवण वर्णवाल, शिव किशोर शर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments