कोरोना महामारी से मौत के मामले में पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत से बेहतर स्थिति में :मनोहर कुमार यादव

कोरोना महामारी से मौत के मामले में पाकिस्तान 

और बांग्लादेश भारत से बेहतर

 स्थिति में :मनोहर कुमार यादव





आर्थिक , सैन्य शक्ति और चिकित्सा मामले में भारत भले ही एक प्रमुख शक्ति हो लेकिन प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मौत के मामले में बांग्लादेश और पाकिस्तान में इसके मुकाबले काफी कम दर्ज किए गए ।
भारत में 10 लाख लोगों पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 288 है जो पाकिस्तान के मुकाबले साढे 65% अधिक है, बांग्लादेश में शनिवार को यह संख्या 89 और पाकिस्तान में 99 दर्ज की गई हालांकि प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना से 309 लोगों की मौत के साथ नेपाल दक्षिण एशियाइ देशों में सबसे आगे हैं जिनकी आबादी 10लाख से अधिक है ।
भारत में अब तक महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4लाख 1 हजार से अधिक के आंकड़े को पार कर चुकी है इसके लिए कोरोना की दूसरी लहर मे केन्द्र सरकार की लापरवाही और अदुरदर्शीता को जिम्मेदार माना जा रहा है। प्रति दस लाख लोगों पर महामारी से मौत के मामले में भूटान सबसे बेहतर स्थिति में है भूटान में 10 लाख पर मात्र 1 मौत हुई है चीन में 3 म्यमार में 61 बांग्लादेश में 89 पाकिस्तान में 99 श्रीलंका में 147 भारत में 288 नेपाल में 309 ।
दुनिया में सबसे अधिक मौतों के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है प्रथम स्थान पर अमेरिका जहां 6 लाख 21 हजार से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है दूसरे स्थान पर ब्राजील है जहां 5 लाख 2 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है और तीसरे स्थान पर भारत है जहां 4 लाख 1 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है।
मनोहर कुमार यादव

Post a Comment

0 Comments