दिवंगत सैनिक के परिजनों से मंत्री ने की मुलाकात

दिवंगत सैनिक के परिजनों 

से मंत्री ने की मुलाकात



मयूरहंड (चतरा) झारखंड सरकार के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने 3 जुलाई शनिवार को मयूरहंड पहुंचे। मंत्री श्री भोक्ता ने दिवंगत सैनिक अनुपम कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात कर दस हजार रुपए का आर्थिक मदद किया। साथ हीं, हर संभव भविष्य में भी मदद का भरोसा दिलाया।इस दौरान मंत्री ने दिवंगत सैनिक के पत्नी को झारखंड सरकार में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। सैनिक की विधवा बहन को कौशल विकास योजना से जोड़कर लाभ दिलाने की बातें कही।श्री भोक्ता नें कहा कि आज सैनिकों के कारण हीं हम सब चैन की सांसें ले रहे हैं। सैनिकों का त्याग व बलिदान अतुलनीय है।ज्ञात हो कि दिवंगत सैनिक अनुपम कुमार सिंह छुट्टी में घर आने के क्रम में चौपारण थाना क्षेत्र के बारा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में इलाज सैनिक अस्पताल रांची में किया जा रहा था,जहां इलाज के दौरान सैनिक की मृत्यु हो गई थी। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि मयूरहंड की जनसमस्याओं का निदान जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि मयूरहंड की सबसे बड़ी समस्या सड़क है।जिसपर कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments