अनियमित विद्युतापूर्ति से परेशान
उपभोक्ताओं ने संयोजक मंडली
का किया गठन
टंडवा (चतरा) 2 जुलाई शुक्रवार को टंडवा के चुंदरु धाम स्थित भास्कर भवन में प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखण्ड के सभी पंचायतों से कई उपभोक्ता उपस्थित हुए। बैठक में सर्वप्रथम एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया जिसका संचालन एक संयोजक मंडली बनाकर करने का निर्णय लिया गया। कमेटी का नामकरण "बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति" के रूप में किया गया। सर्वसम्मति से समाजसेवी अरविंद सिंह ग्राम खैरका निवासी को मुख्य संयोजक के रूप में चयनित किया गया। साथ हीं, सभी पंचायतों से 34 अन्य मंडली के सहयोगी चयनित किए गए जो अग्रिम आंदोलन की रूपरेखा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। समिति की अगली बृहत बैठक 7 जुलाई को चार बजे से टंडवा नगर भवन में बुलाई गई है जिसमें समिति के विस्तार एवं आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। आयोजित बैठक में कामेश्वर पांडे ,विजय चौबे ,गोपाल पांडे, राजेश सोनी ,गणेश गुप्ता, प्रकाश सिन्हा, मेघनाथ यादव ,अजय सिंह, सुभाष गुप्ता ,रंजीत सिन्हा, संजय दास ,सुभाष दास, रामेश्वर राणा सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 Comments