अधिकारियों से परेशान, खेती कैसे करें किसान

 अधिकारियों से परेशान,

 खेती कैसे करें किसान



*टंडवा (चतरा)* अंचल कार्यालय में पांच महिनों से एलपीसी (भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र) कृषि ऋण हेतू बनवाने में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बावत भुक्तभोगी किसान गाडिलौंग निवासी शैलेश कुमार एवं अश्विनी कुमार मौजा कामता निवासी नें बताया कि एलपीसी बनवाने हेतु समुचित दस्तावेज कार्यालय में जमा कर दौड़ रहा हुं बावजूद नहीं बन रहा है। वहीं किसुनपुर निवासी जितेंद्र महतो व संतोष प्रजापति ने कहा कि फरवरी माह से हमलोग कृषि ऋण हेतू बैंक प्रबंधक के निर्देश पर बनवाने के लिए प्रयासरत हैं।एक बार तो अंचल कार्यालय से रिपोर्ट की दस्तावेज हीं गायब हो गई थी जिसपर अंचलाधिकारी ने संज्ञान लेकर पुनः राजस्व कर्मचारी से आवेदन की मांग की पर दो सप्ताह बीतने के बावजूद भी अबतक नहीं बन पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी से हस्ताक्षर नहीं होने के कारण निर्गत नहीं हो सका है।ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा किसान हितों की ऋण योजना से वंचित हो जायेंगे तथा कृषि कार्य प्रभावित होगी। किसानों ने उपायुक्त से संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments