विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों की
बैठक : वाहन मालिक अपने घरों पर वाहन
खङा कर आंदोलन को सफल बनाएं:आशुतोष
टंडवा (चतरा) से प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक चार जूलाई दिन रविवार 2021 को विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों की बैठक बिंगलात के देवी मंडप प्रांगण मे हुई बैठक कि अध्यक्षता आशुतोष मिश्रा ने किया वहीं संचालन महेश महतो ने किया बैठक मे मुख्यरुप से पुर्व निर्धारित वाहन मालिको के द्वारा आहुत हङताल पर विचार विमर्श करते हुए आंदोलन की सफलता हेतू कई रणनीतियां बनाई गई, सर्व- सहमति से निर्णय लिया गया कि सभी वाहन मालिक अपने अपने घरों मे वाहन खङा करके आ़दोलन को सफल बनाने का संकल्प लेंगे आशुतोष मिश्रा ने बताया कि डीजल के दामों मे लगातार भारी बढ़ौतरी
के बाद से सभी ट्रक आॅनर का कमर टूट गया है और आम्रपाली कोल प्रयोजना का भाङा निरंतर गिरते रहा है जिससे वाहन मालिक आंदोलन करने पर बाध्य हैं, श्री मिश्रा ने आगे कहा कि 2018 के तय भाङा से 20% की बढोतरी जब तक नहीं होती है तब तक हम वाहन मालिक स्ट्राईक पर रहेंगे, बैठक मे मुख्य रुप से रीतेश सिंह ,संदीप सिंह, इन्द्रदेव साहु, अजय कु देव, शंकर चौधरी महेश महतों, महेश वर्मा, मुकेश यादव ,कैलाश यादव, प्रकाश यादव , कमेश्वर साहु, कमल कुमार, डब्लू वर्मा,सतीश साहु, अवधेश सिंह, भास्कर साहु, राजू साव, संतोष साहु, बद्री साहु, उपस्थित थे।
0 Comments