सर् सय्यद एजुकेशनल मिशन का
झारखंड ज़ूम मीटिंग संपन्न
सर् सय्यद एडुकेशनाल रेवोल्यूशन मिशन झारखंड के ज़ूम मीटिंग झारखंड संयोजक अधिवक्ता काफिलूर रहमान की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के मुख्य अतिथि मिशन के चेयरमैन हाजी नसीमुद्दीन सिद्दीकी और विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर सदफ नसीम थे बैठक को संबोधित करते हुए हाजी नसीमुद्दीन ने कहा कि आगामी 2022 तक देश के 300 गरीब बच्चों को मुफ्त सिविल सर्विसेज की कोचिंग दिल्ली में दी जाएगी साथ ही 600 गरीब छात्र छात्राओं को नीट और जे ई ई की मुफ्त कोचिंग होस्टल फैकल्टी दी जाएगी जिसके लिए पूरे देश मे एंट्रेन्स टेस्ट कंडक्ट करायी जाएगी झारखंड में इसके लिए रांची दुमका या गोड्डा में सेन्टर बनाया जाएगा संस्था के डायरेक्टर सदफ नसीम ने बताया के जुलाई के दूसरे सप्ताह से ऑन लाईन आवेदन शुरू हो जाएगा सदफ ने यह भी बताया कि होनहार छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी ताकि उनका हौसला अफजाई की जा सके ज़ूम मीटिंग में मुख्य रूप से वक्ता सय्यद बरकत अली ,मरगूब कुरैशी, डॉ शमशेर आलम,गुलरूह खान,मोहम्मद अहद,अधिवक्ता अब्दुल कलाम आजाद,मोहम्मद जहांगीर, सैफुल हक,के रहमान,तस्लीम हैदर ने मीटिंग को संबोधित किये धनयेवाद ज्ञापन मरगूब क़ुरैशी ने किया।
0 Comments