क्लब ने वर वधुओं के लंबी उम्र एवं सुखमय
जीवन के लिए की ईश्वर से प्रार्थना : शिव किशोर
विगत दिनों रांची निवासी चिकित्सक मंच के संरक्षक एवं होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉक्टर आर.एन. प्रसाद ने अपनी पुत्री मोनिका कुमारी का शुभ विवाह मुंगेर जमालपुर निवासी रविंद्र शाह जी के पुत्र नीरज कुमार के साथ समाजिक दूरी का पालन करते हुए की। इस मौके पर गणमान्य लोगों ने वर वधुओ के सुखमय जीवन के लिए टेलिफोनिक बधाई दिए वहीं छात्र क्लब के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने इस आदर्श विवाह को सराहते हुए कहा कोरोना काल में डॉक्टर प्रसाद ने अपनी पुत्री का विवाह सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया है जो एक पुण्यकार्य है अन्य अभिभावकों को भी ऐसी विवाह से सीख लेनी चाहिए। इस आदर्श विवाह के शुभ अवसर पर डॉ. प्रसाद एवं छात्र क्लब के लोगों ने रातू रोड एवं पिस्कामोड़ में जरूरतमंदों के बीच मास्क, सैनिटाइजर एवं पौष्टिक भोजन वितरण कर खुशियां मनाई।
0 Comments