पीएम किसान के लाभुकों का हुआ सत्यापन

पीएम किसान के लाभुकों का हुआ सत्यापन




टंडवा (चतरा) 25 जुलाई को प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत किसुनपुर में पंचायत कबरा एवं पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत पीएम किसान योजना से लाभान्वित कृषकों का सत्यापन कार्य किया गया। जिला व प्रखंड प्रशासन के निर्देश पर उक्त योजना से लाभान्वित किसानों का कृषि ऋण के लिए (किसान क्रेडिट कार्ड) से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। इससे पूर्व किसानों का स्थल व भौतिक सत्यापन किया जा रहा है जिसमें दोहरा एवं अवांछित लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को चिन्हित किया गया। राजस्व कर्मचारी द्वारा बताया गया कि अवांछित लोगों का नाम काटकर योग्य वंचितों को इसका लाभ दिया जाएगा। योग्य पात्रताधारी कृषक मित्रों के पास दस्तावेज संलग्न करते हुए आवेदन दें। उपस्थित लोगों में राजस्व कर्मचारी हल्का 3 सतीश प्रसाद, कृषक मित्र महेंद्र महतो (कटाही- किसुनपुर), बसन्त राणा(घाघरा-पोकला, कसियाडीह, नावाडीह)मोहन साहु (सेरनदाग व बिंगलात) वार्ड सदस्य चितरंजन महतो, वकील महतो,दशरथ महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments