कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के कोर ग्रुप सदस्यों की बैठक आयोजित

कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा 

के कोर ग्रुप सदस्यों की 

बैठक आयोजित

शादी डाट कॉम एवं समाज का निबन्धन एवं बेवसाइट बहुत जल्द बनाने का निर्णय






हजारीबाग : कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के कोर ग्रुप सदस्यों की एक बैठक रविवार को बाडम बाजार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ओम प्रकाश पाण्डेय ने की। बैठक के मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार पांडे मौजूद थे। मौके पर कि समाज का सदस्यता अभियान चलाने पर बल देते हुए जिलावार संयोजक मंडली का गठन किया गया। जिसमे हजारीबाग जिला से अधिवक्ता अजय कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता सुरेश कुमार तिवारी - साडम निवासी बोकारों, जिला संयोजक, मनोज कुमार पाण्डेय धनबाद जिला संयोजक और

अजय कुमार पाण्डेय जरकुण्डा के अलावा लातेहार जिला से प्रदीप कुमार पाण्डेय संयोजक बनाया गया । सदन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ब्रह्मण समाज का भारतवर्षीय शादी डाट कॉम एवं समाज का निबन्धन एवं बेवसाइट बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा करोना गाइडलाइन के तहत जल्द से जल्द सभी मंदिरों को खोलने की मांग की । साथ ही ब्राह्मण महासभा झारखण्ड के मिडिया प्रभारी के रूप में विजय पांडेय, उमेश पाण्डेय बहिमर, अशोक कुमार पाण्डेय इटखोरी तथा अजय कुमार पांडेय को नियुक्त किया गया । आज के बैठकमें मनोज पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, अमन पाण्डेय अधिवक्ता, बसन्त पाण्डेय करनी, बिनोद पांडेय बहिमर, कार्तिक कुमार शूलमी सलगांवा, दामोदर मिश्र मेरु, सरोज पाण्डेभ सरैया, अवधेश मिश्र बड़कागाँव, उमेश पाण्डेय उवाग, शशिभूषण पांडेय, पैलतौल सुधीर कुमार पांडेय रामनगर, रोहित कु०पांडेय , पवन पाण्डेय बरही , प्रदीप कु० पांडेय, राम रतन पांडेय पदमा , प्रमोद पाण्डेय, जयकुमार पाडेय, अजय पाण्डेय, बिजयोत्तम पाण्डेय , गोपाल पाण्डेय, परमेश्वर पांडेय आदि मौजूद थे।




फोटो विपा-1 बैठक में शामिल महासभा के कोर ग्रुप के सदस्य

Post a Comment

0 Comments