बारह पड़हा जतरा पूजा मिसिर गोंदा 10 नवंबर
2021 को , पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ होगी
जतरा पूजा : अनिल उराँव
आज दिनांक 20.10.2021 दिन बुधवार को बारह पड़हा जतरा पूजा समिति मिसिर गोंदा के तत्वाधान में आगामी जतरा पूजा की तैयारी एवं नई समिति की गठन को लेकर एक बैठक की हुई जिसकी अध्यक्षता श्री मांगा उराँव ने किया और संचालन श्री अनिल उराँव ने किया मौजा के पहान राजा श्री बिरसा मुंडा ने कहा कि इस वर्ष 10 नवम्बर 2021 को बारह पड़हा जतरा पूजा का आयोजन किया जाएगा । पूर्व की तरह इस वर्ष भी जतरा पूजा जिला प्रशासन और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सिर्फ जतरा एवं अखड़ा स्थल में पहान एवं कोटवार के द्वारा विधिवत रूप से परंम्पारागत रीति रिवाज,विधि विधान , 12 मुर्गो की बलि प्रथा एंव धार्मिक कर्मकाण्ड से पुजा अर्चना सुनिश्चित किया जाएगा । नयी समिति में अध्यक्ष के रूप में श्री कृष्णा उराँव , सचिव श्री मुकेश उराँव, कोषाध्यक्ष श्री ललित उराँव को बनाया गया इस 12 पड़हा जतरा पूजा की तैयारी को लेकर आगामी बैठक में 12 गांव के पहानो एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ बैठक किया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक श्री जग्गनाथ उराँव , एतवा मुंडा , अजय उराँव , सूरजु उराँव , सुशील उराँव , राजू बाण्डो , झेले पहान , चिलगु लकड़ा , कंचन नायक , लक्षमन नायक , संजय लकड़ा , सुनील कच्छप , भानु कच्छप , विवेक खलखो , किशुन गाड़ी , सम्मी गाड़ी , आशीष लकड़ा , सोनू तिर्की , रोशन तिर्की , निरंजन उराँव , बिनोद राम , बुधनु उराँव , अविनाश कुमार , प्रदीप लकड़ा , दीपू लकड़ा , सोनू खलखो , माधो उराँव , जितवा उराँव , विजय लकड़ा , राकेश लकड़ा , विकास लकड़ा , बबलू उराँव , संजय उराँव , आकाश तिर्की , सूरज पहान , बबला राम , संदीप उराँव , सामु कुजूर , संजय उराँव , कामेश्वर बैठा बिमल उराँव , राकेश उराँव , सन्नी उराँव , आलोक बाण्डो , राहुल लिंडा , रोशन गाड़ी एवं ग्रामवासीगण उपस्थित थे।
0 Comments