झारखण्ड सरकार के योजनाओं के तहत सोना
सोबरन योजना का वितरण, पोकला उर्फ
कसियाडिह पंचायत के ग्राम-उड़सू में किया गया
ब्यरो चीफ- कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
टंडवा: - प्रखंड के सोना सोबरन योजना के तहत पोकला उर्फ कसियाडिह के ग्राम - उड़सू के डीलर रंजन दास उप मुखिया रामोतार राम द्वारा गरीब कार्ड धारियों के बीच किया गया ।उपमुखिया रामोतार राम द्वारा वितरण कार्यक्रम में कहा गया की समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर सरकारी योजना का लाभ पहुँचना झारखण्ड सरकार की उद्देश्य है। इस सोना सोबरन योजना के तहत हर गरीब के लिए 10 रुपए में धोती, साड़ी, लुंगी हर डीलर के पास उपलब्ध है। ग्राम उड़सू के डीलर रंजन दास द्वारा 55 गरीब परिवारों के बीच वितरण किया गया जिसमें ग्राम कुमरांगकला के हड़गड़वा, धौवैयाटांड़ के लिए यह उपलब्ध करया गया है महिला, पुरुष के बीच वितरण किया गया जिसमें अनेकों लोग उपस्थित थे।
0 Comments