जरूरतमंदों के बीच मनाएं उत्सव : सुजीत कुमार
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 लायंस इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डग्लस एलेक्जैंडर जी के जन्मदिन के शुभअवसर पर हटिया लठमा रोड स्थित अपना घर ओल्ड एज होम में माताओं के बीच सूखा राशन सामग्री,पौष्टिक आहार एवं फल आदि वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन डिस्टिक वन एक्टिविटी के चेयरपर्सन लायन सुजीत कुमार ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सिद्धार्थ मजूमदार, सेकंड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कमल जैन एवं लायंस क्लब रांची ग्रेटर के अध्यक्ष राकेश चौधरी, सचिव गणेश प्रसाद सिंह,पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा सहित लायन श्रवण बर्नवाल,लायन मनीष कुकरेजा,लायन राकेश अग्रवाल,लायन बाला सिंह, समाजसेवी शिव किशोर शर्मा आदि मौजूद थे। लायन सुजीत कुमार ने लायंस इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डग्लस एलेक्जैंडर जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा आज 18 अक्टूबर को ही उनका जन्म दिवस है। उनके जन्म दिवस के अवसर पर झारखंड के सभी क्लबों द्वारा कई दिनों से भूखों लोगो के बीच भोजन एवं सूखा अनाज वितरण कि जा रही है। डग्लस जी ने कहा था मेरा जन्मदिवस भूखे लोगों के बीच खुशियां लाकर मनाएं।
सुजीत कुमार ने झारखंड के सभी क्लबों के अधिकारियों को डग्लस जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी एवं इनके जन्मदिवस पर भूखे लोगों के बीच खुशियां लाने के लिए आभार जताया।
0 Comments